डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला
आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ.) अजय कुमार शर्मा की तरफ से साल 2020-21 के सम्बन्ध में वार्षिक इनफार्मेशन ब्रोचर जारी किया गया। यह इनफार्मेशन ब्रोचर यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस एवं अन्य सभी कैम्पस की दाखिला प्रक्रिया से जुड़ा है।
इसमें दाखिलों से जुडी विभिन्न जानकारियों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी फ्रीशिप स्कीम, स्कॉलशिप स्कीम्स इत्यादि के बारे में भी विवरण दिया गया है। पहली प्रति जारी करते हुए कुलपति प्रो (डॉ.) अजय कुमार शर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के सभी कैम्पस में दाखिलों के लिए बेहतर आवेदन आ रहे हैं, जिन पर पारदर्शी तरीके से सीट आवंटन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इनफार्मेशन ब्रोचर में यूनिवर्सिटी फैकल्टी एवं विभिन्न डिपार्टमेंट्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी रखी गई है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की बीते साल की अकादमिक उपलब्धिओं के बारे में भी बताया गया है।
इनफार्मेशन ब्रोचर के आवरण के मौके पर डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, कैम्पस डायरेक्टर डॉ. नीलकंठ ग्रोवर, डा. विवेक अग्रवाल, कैम्पस एडमिशन कोआर्डिनेटर डॉ. गौरव भार्गव, कुलपति सचिवालय इंचार्ज डॉ. हितेश शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।