जालंधर के मेयर जगदीश राजा ने एफएंडसीसी बैठक को किया स्थगित, अधिकारी परेशान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मेयर जगदीश राजा ने आखिरकार सोमवार को होने वाली एफएंडसीसी की बैठक को स्थगित कर दिया। अब ये मीटिंग मंगलवार को शाम 4 बजे होगी। यह मीटिंग सोमवार को दोपहर तीन बजे होनी थी लेकिन अब इसका नया शेड्यूल मंगलवार शाम 4 बजे का तय किया गया है। फाइनेंस एंड कांटेक्ट कमेटी की मीटिंग स्थगित करने से करीब 6 करोड रुपये के विकास कार्यों को 1 दिन की देरी से मंजूरी मिलेगी।

मेयर जगदीश राजा राजा की अगुवाई में होने वाली इस मीटिंग में अहम प्रस्ताव ऱखे जाने हैं। इनमें सबसे प्रमुख वरियाणा स्थित कूड़े के डंप की चारदीवारी और डंप के चारों तरफ गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन बनाना है। डंप पर कूड़े के अंबार लगे हैं और इससे आसपास के खेतों को नुकसान पहुंच रहा है।

डंप से निकलकर गंदा पानी भी आसपास के खेतों में जा रहा है। इससे फसल खराब हो रही है। बरसात के दिनों में डंप पर कूड़ा फेंकना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि बरसाती पानी और कूड़े से निकले पानी के कारण दलदल जैसे हालात बन जाते हैं। फाइनेंस एंड कांटेक्ट कमेटी की मीटिंग की मीटिंग में सड़क निर्माण, सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज की सफाई, मशीन चलाने के लिए स्टाफ हायर करने के टेंडरों को मंजूरी दी जानी है।

नीचे क्लिक कर, पढ़ें पूरा प्रस्ताव

F & CC meeting dt. 19.10.2020 Reso. No. 243-253













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *