डेली संवाद, नवांशहर
जालंर के विधायक सुशील रिंकू एक हादसे में घायल हो गए हैं। वे आज सुबह जालंधर से चंडीगढ़ जा रहे थे। नवाशहर के पास उनकी फार्च्यून गाड़ी ट्रेक्टर से टकरा गई, जिससे उन्हें, उनके ड्राइवर व गनमैन को चोट लगी है।
जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने बताया कि आज सुबह विधायक सुशील रिंकू अपनी फार्च्यून गाड़ी से चंडीगढ़ जा रहे थे। नवाशहर के पास ट्रैक्टर के साथ जोड़ी गई दो ट्रालियों में अचानक ब्रेक लगाने से उनकी गाड़ी हादसे की शिकार हो गई।
डिप्टी मेयर बंटी के मुताबिक विधायक सुशील रिंकू को सीने में मामूली चोट लगी है। उनके गनमैन और ड्राइवर को भी चोट लगी है, फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं।







