डेली संवाद, जालंधर
विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को प्रगट करने के लिए मंच प्रदान करने के प्रयास के साथ इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में एक वर्चुअल इवेंट ‘टेड टॉक’ का आयोजन किया गया। आयोजन में घरेलू हिंसा, लिंग असमानता, अंधविश्वास, महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार विषयों पर चर्चा की गई।
बातचीत के दौरान हर प्रतिभागी ने विशिष्ट विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और सामाजिक चुनौतियों को समाप्त करने के लिए समाधानों की पेशकश की। उन्होंने विकासशील स्वस्थ मानसिकता, स्पष्ट सरकारी नीतियों और समाज में सटीक ज्ञान की आवश्यकता पर ध्यान केन्द्रित किया। कुछ प्रतिभागियों ने समाज से इन समस्याओं को मिटाने के लिए कार्यस्थल पर पारदर्शिता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर अपने विचार व्यक्त किए।
इवेंट का निर्णय छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए गुणवत्ता विचारों के आधार पर किया गया। इवेंट के विजेता इस प्रकार हैं।
- प्रथम- मनजोत कौर, बीबीए (सेमेस्टर-1)
- द्वितीय- मुस्कान गाबा, एमएलएस (सेमेस्टर-5) तथा सोनाली, एग्रीकल्चर (सेमेस्टर-5)
- तृतीय- सेजल सेठ, बीबीए (सेमेस्टर-1)
डा. अनूप बोरी (चेयरमैन, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप) ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए विजेताओं और पूरी सांस्कृतिक टीम को बधाई दी। डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) ने प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमेशा छात्रों को अपने विचारों को साझा करने और इन विचारों को समाज के विकास के लिए लागू करने के लिए एक प्रवेश द्वार प्रदान करते हैं।