मैं हूं यहां का शहंशाह : ट्रांसफर और रिलीव होने के बाद भी जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहा है ये बाबू, देखें LIVE

Daily Samvad
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

sanjiv kalia come back

डेली संवाद, जालंधर
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के सीनियर सहायक संजीव कालिया का मोह जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से भंग नहीं हो पा रहा है। जिससे ट्रांसफर और रिलीव होने के बाद भी कालिया अपने नए स्टेशन पर ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। करप्शन के मामले में चार्जशीट किए गए संजीव कालिया का जालंधर से नवाशहर तबादला किया गया। नवांशहर से अब उनका तबादला करतारपुर कर दिया गया है। लेकिन वे जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर में ही बैठे रहते हैं।

सरकार द्वारा की गई चार्जशीट में संजीव कालिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर LDP कोटे वाले प्लाट की रजिस्ट्री करवाने समेत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और राजस्व विभाग को करीब 14.35 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इसकी जांच खुद स्थानीय निकाय विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने की थी।

संजीव कालिया पर जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उसमें एलडीपी कोटे के प्लाट की रजिस्ट्री खुद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सीनियर सहायक संजीव कालिया ने अपनी पत्नी उपमा कालिया के नाम करवा लिया। इस संबंध में जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ जतिंदर सिंह ने एक रिपोर्ट डिप्टी डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग को भेजी थी।

प्लाट के अदला-बदली का खेल

ईओ जतिंदर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की विकास स्कीम 143.56 एकड़ में प्लांट नंबर 828 और विकास स्कीम 94.5 एकड़ में प्लाट नंबर 276 का उल्लेख है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लाट संख्या 828 के एक कनाल रकबे को विकास स्कीम 43 एकड़ में अलाट किए गए प्लाट नंबर 204 के बदले अलाट किया गया था। इस प्लाट को दविंदर पाल कौर के नाम ट्रांसफर कर दिया गया।

ईओ की रिपोर्ट के मुताबिक 4 फरवरी 2010 को इस प्लाट के बैनामे के लिए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर में अप्लाई किया गया। इस प्लाट को लेकर सीनियर सहायक संजीव कालिया ने अपने स्तर पर पटवारी को एक पत्र भेजकर खसरा नंबर मांगा गया, जबकि संजीव कालिया उस वक्त इस स्कीम को नहीं देख रहे थे। उस वक्त संजीव कालिया ने चेयरमैन से सीधे तौर पर इस प्लाट की रजिस्ट्री करवा दी।

नान कंस्ट्रक्शन फीस 14,35,350 रुपए गबन

ईओ ने रिपोर्ट में कहा है कि रजिस्ट्री करवाते समय इस प्लाट का नान कंस्ट्रक्शन फीस 14,35,350 रुपए जमा करवाया जाना था, लेकिन उस वक्त यह रकम नहीं जमा करवाई गई और सीधे रजिस्ट्री करवा दी गई। विकास स्कीम 94.5 एकड़ के प्लाट संख्या 276 के संबंध में यह प्लाट एलडीपी कोटे में मोहन देवी पत्नी भगवान दास को विकास स्कीम 110 के रिजर्व कीमत पर अलाट किया गया था।

अलाटी ने इसका मुख्तारनाम आम दीपक पुत्र मोहनलाल को मुकर्रर किया है। इसके बाद बगैर किसी औपचारिकता के ही इस प्लाट की रजिस्ट्री करवा दी गई। इस प्लाट को संजीव कालिया ने खरीद लिया, रिकार्ड के मुताबिक यह प्लाट संजीव कालिया की पत्नी उपमा कालिया के नाम पर है। इस पूरे मामले में संजीव कालिया से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका पक्ष हमें नहीं मिल सका। संजीव कालिया ने कहा है कि चार्जशीट का जवाब दायर किया जाएगा।

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से सीधे LIVE (साभार-गोलमाल न्यूज)

https://youtu.be/9SygFHn2Cuc

मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद, केस करूंगा

उधर, संजीव कालिया ने कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। इसमें इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ जतिंदर सिंह और चेयरमैन मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें चार्जशीट कर अपना पक्ष पेश करने के लिए कहा है। जल्द ही अपना पक्ष सरकार के समक्ष रखेंगे।

संजीव कालिया पर लगाए गए चार्जशीट पढ़ें















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *