डेली संवाद, जालंधर
डिप्स चेन के विभिन्न संस्थानों का ओर से ऑनलाईन हैलोविन पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने ड्रैकुला, जिन, जादूगरनी, जोम्बी आदि का रूप धारण कर सकारात्मकता का आह्वान किया। यह गतिविधि डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट की प्रिंसीपल नीलू बावा ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि यूरोपियन देशों में बुरी बलाओं को, आसुरी शक्तियों की नकारात्मक उपस्थिति को दूर रखने तथा घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए विभिन्न वेश-भूषा धारण की जाती है तथा आस पड़ोस के घरों से कैंडी, चॉक्लेट , मफिन आदि आर्शीवाद के रूप में मांगी जाती है।
बालीवुड में हैलोविन पर आधारित बहुत सी दिल्चस्प फिलमें भी बनाई गई है। कुछ देशों यहां तक कि भारत के गोवा में भी हैलोविन परेड़ का आयोजन हर्षो उल्लास से किया जाता है तथा पूरे समाज की मंगलकामना की जाती है।
डिप्स के विद्यार्थियों ने डरावनी मुख सज्जा के साथ साथ घर में भी वैसा ही डरावना सा माहौल बनाकर ऑनलाईन अध्यापकों को हैरीपाटर और हैपी हैलोविन फिल्मों के मकोदार डायलॉग भी सुनाए। प्राइमरी विंग के छात्रों के परिधान देखते ही बनते थे। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी बच्चों का खूब साथ दिया।