पंजाब के मंत्री भारत भूषण आशु पर करप्शन का आरोप, अकालियों ने घेरा घर

Daily Samvad
3 Min Read

akali dal ludhiana copy

डेली संवाद, लुधियाना
शिरोमणी अकाली दल ने आज घोषणा की है कि वह राज्य में सत्ता में आने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ सभी मामलों को फिर से खोलेगा और मंत्री को केंद्रीय राशन का गबन करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के साथ साथ आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के लिए गिरफ्तार किया जाएगा। पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कोचर बाजार के पास आशु के घर तक मार्च किया और गिरफ्तारी की मांग की तथा उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

‘कैप्टन दा आशु चोर मुर्दाबाद’ और ‘आशु कातिल अंदर दो’ के नारों के बीच यहां एक धरने को संबोधित करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने न केवल बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है, बल्कि जमीन हथियाने तथा अन्य गलत कार्यों में भी लिप्त था। उन्होंने कहा कि एक बार शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनने पर इन सभी मामलों की जांच करवाएंगे और आशु को उचित सजा सुनिश्चित की जाएगी।

आशु ने अपनी डेयरी में आतंकियों को दी थी पनाह

मजीठिया ने यह भी घोषणा की कि अगली अकाली सरकार पूर्व निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा इस संबंध में जांच सौंपे जाने बाद आशु तथा उनके गिरोह द्वारा ग्रीन जमीन हड़पने के लिए जांच के लिए डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों को बहाल करेगें। उन्होने कहा कि आशु के खिलाफ सभी मामलों की जांच के लिए हम सेखों को नियुक्त करेंगे। उन्होने कहा कि अदालतों से भी संपर्क किया जाएगा ताकि शपथ पत्र पर कार्रवाई की जा सके, आशु ने छह साल पहले स्वीकार किया था कि उन्होने न केवल अपनी डेयरी में आंतकवादियों को सरंक्षण दिया था बल्कि बम द्वारा ज्यादा से ज्यादा हताहत करने के लिए गुड़ मंडी की सलाह भी दी थी।

मजीठिया ने एक कमिशन एजेंट के साथ पनसप के डीएम प्रवीण जैन के साथ वार्तालाप के बारे पढ़ा जिसमें उसने 1.45 रूपये प्रति बैग की रिश्वत मांगी और रिश्वत की रकम का 25फीसदी एडवांस मांगा ताकि वह उसे पप्पू (राहुल गांधी) ट्रैक्टर रैली की सुविधा के लिए पनसप एमडी के साथ साथ भारत भूषण आशु को सौंपा जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हर सीजन में लगभग 100 करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार में संलग्न है और उन्होने कहा कि पंजाब में अकाली दल द्वारा सरकार बनाए जाने के बाद पनसप मामले के साथ साथ आशु के सभी आपराधिक कृत्यों की जांच की जाएगी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *