नगर निगम हाउस की कल होटल में होगी बैठक, अवैध कालोनियों, खराब सीवरेज और लाइट व्यवस्था पर मेयर को घेरेगी BJP

Daily Samvad
2 Min Read

Bjp

डेली संवाद, जालंधर
भाजपा पार्षद दल की बैठक भाजपा पार्षद दल के नेता मनिंदर सिंह चट्ठा की अगुवाई में हुई। जिसमें जिला जालंधर के अध्यक्ष एवं पार्षद दल के उप नेता सुशील शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। जिसमें भाजपा पार्षद दल द्वारा कल स्थानीय होटल में होने वाली नगर निगम की हाउस की बैठक में उठाने वाले मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

जिसमें जालंधर शहर के जो बुरे हालात आज किसी से भी छिपे हुए नहीं हैं उन सभी बिंदुओं पर भाजपा पार्षद दल के सभी नेताओं ने आपस में विचार-विमर्श कर कल हाउस की बैठक में रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की।

शहर की टूटी सड़कें, खराब सीवरेज व्यवस्था, चरमराई हुई स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, कूड़ा लिफ्टिंग, अवैध कालोनियां के बढ़-चढ़कर हो रहे निर्माण आदि को रोकने में मामले में पूरी तरह से नाकाम हो चुके जालंधर नगर निगम के खिलाफ भाजपा विपक्षी दल कल जोर शोर से अपने मुद्दे उठाएगा, ताकि पिछले 3 साल से जालंधर नगर निगम के नाकाम कार्यकाल को जालंधर शहर की जनता की आवाज बन कर मुख्य रूप से उठाया जाएगा।

जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित पार्षद विरेश मिंटू, प्रभ दयाल, पार्षद पति अमित सिंह संधा, रितेश निहंग, बलजीत प्रिंस, चरणप्रीत कौर संधा,शैली खन्ना, विवेक खन्ना, भगवंत प्रभाकर, मुख्य रूप से उपस्थित थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *