डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के हाउस की बैठक जारी है। मेयर जगदीश राजा की अगुवाई में बैठक में विपक्षी दल यानि भाजपा कौंसलरों को कुर्सी तक नहीं मिली। जिससे भाजपा कौंसलरों ने नाराजगी जाहिर की।
पार्षदों ने कहा कि जब होटल में हाउस की बैठक की जा रही है, तो कुर्सी न होना, बड़े ही शर्म की बात है।
इससे पहले हाउस की बैठक शुरू करने पहले होटल में पहुंचे मेयर जगदीश राजा ने बिना विपक्षी दल के पार्षदों से आंखें मिलाए, सीधे मंच पर बैठ गए। कौंसलरों के सवालों का मेयर की बजाए निगम कमिश्नर जवाब देते नजर आए। नगर निगम हाउस की मीटिंग जारी है।










