डेली संवाद, जालंधर
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने आज ट्रस्ट के अलाटियों को करीब 1 करोड़ रुपए का चेक वितरण किया। ये वे अलाटी हैं, जिन्हें पुरानी योजनाओं में किसी कारणवश प्लाट या फ्लैट्स का कब्जा नहीं मिल सका था। दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का कार्यभार जब उन्होंने संभाला था तब, ट्रस्ट की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे से अब चीजें सामान्य हो रही हैं।
चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि जब वे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का ओहदा संभाला था, तब ट्रस्ट वित्तीय लेनदारियों में फँसा था। जिसे बाहर निकालने के लिए कई काम किए गए। इस दौरान कोरोना महामारी के कारण कामकाज प्रभावित हुआ। जिससे कुछ समय के लिए सभी काम ठप्प पड़ गए।
शुक्रवार को चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के साथ ईओ जतिंदर सिंह और अन्य अफसरों ने मिलकर अलाटियों को बनती रकम का चेक भेंट किया। आहलूवालिया ने कहा कि सभी अलाटियों को पाई-पाई पैसा वापस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट को वित्तीय स्थिति में सुधार लाकर नई योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।
इस दौरान अलाटियों ने कहा कि पिछले कई साल से उनके पैसे फंसे थे। जिससे उन्हें कंज्यूमर कोर्ट का भी सहारा लेना पड़ा। उन्होंने चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिछले कई साल से पैसे फंसे थे, जिसे अब जाकर वापस किया गया है।