Bihar Result LIVE : तेजस्वी दे रहे हैं नितीश को तगड़ी टक्कर, जीतनराम मांझी पिछड़े

Daily Samvad
5 Min Read

bihar election

अशोक सिंह भारत
संपादक, डेली संवाद
बिहार में विधानचुनाव 2020 के लिए EVM में बंद 3733 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। ईवीएम खुलने लगी है। शुरुआती रुझान आने लगे हैं। महागठबंधन शुरू से ही आगे चल रही है, नीतीश कुमार को इस बार झटका लग सकता है। 17 वीं बिहार विधानसभा के गठन के लिए तीन चरणों में 243 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई।

सहरसा विधानसभा सीट के पहला राउंड में भाजपा के आलोक रंजन 4195 वोटों से आगे। राजद की लवली आनंद दूसरे नंबर पर। उजियारपुर विधानसभा सीट के चौथा राउंड में राजद 1853 वोटों से आगे। बीजेपी दूसरे नंबर पर। बांका जिले की कटोरिया विधानसभा प्रथम राउंड के बाद राजद के स्वीटी सीमा हेम्ब्रम 3750 वोटों से आगे। भाजपा के निक्की हेम्ब्रम दूसरे नंबर पर।

कांग्रेस भी दिखा रही है पूरा दम

लखीसराय विधानसभा पर पहला राउंड खत्म। बीजेपी 1287 वोटों से आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर। वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा पर दूसरा राउंड खत्म हो गया। यहां आरजेडी 2789 वोटों से आगे चल रही है। एलजेपी दूसरे नंबर पर है। कटिहार का बलरामपुर विधानसभा पर दूसरा राउंड की मतगणना खत्म। भाकपा माले की महबूब आलम 5809 वोटों से आगे वरण झा दूसरे नंबर पर।

मतगणना का पहला दौरा पूरा होने के बाद मधेपुरा में निखिल मंडल- जदयू- 2256, प्रो. चंद्रशेखर – राजद – 1239 और पप्पू यादव- जाप – 609। इमामगंज से उदय नारायण चौधरी आगे जीतन राम मांझी 2,000 से अधिक वोट से पीछे। फारबिसगंज विस- तीसरे राउंड में भाजपा 600 वोट से आगे। सीवान सदर और दरौंदा बीजेपी, दरौली और जीरादेई माले, रघुनाथपुर में आरजेडी आगे व महाराजगंज मव जदयू आगे।

लालू के समधी का तेज जारी

सारण जिले की परसा विधानसभा सीट पर लालू के समधी और तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय का मुकाबला राजद के छोटे लाल से है। शुरुआती रुझान में चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं। राजद के छोटे लाल को बढ़त मिली हुई है। कुढ़नी से भाजपा के केदार गुप्ता आगे। बोचहां से बीआईपी के मुसाफिर पासवान आगे। औराई से भाजपा के रामसूरत राय आगे।

सकरा से जदयू अशोक चौधरी आगे। मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे। जमुई के झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री दामोदर रावत 831 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र यादव से चल रहे हैं आगे। औरंगाबाद: तीसरे राउंड में कांग्रेस के आनंद शंकर 600 वोट से आगे। महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी अपनी सीट से आगे, तेज प्रताप भी आगे। निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन आगे। शुरूआती रुझान में लोजपा 3 तीन पर आगे

शुरुआती रुझान में महागठबंधन 110 सीट पर आगे

बिहार विधानसभा में 243 सीटों पर वोटों की गिनता जारी है। अभी तक 110 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। रुझान में आरजेडी आगे चल रही है। पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती रुझान में RJD आगे। भागलपुर में पुलिस मुख्यालय ने 14 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्र को लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टिकोण से संवेदनशील माना है। उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने संबंधित जिलों के एसपी को सतर्क किया है।

राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा राबड़ी आवास पहुंचे, पत्रकारों से बातचीत में बोल- बिहार हमेशा एकतरफा संदेश देता है। इस बार बदलाव का संदेश देगा। सभी मतगणना केंद्रों के ताले खोलने का काम शुरू, अब ईवीएम निकाली जाएंगी। मधुबनी में आरके कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए राजनीतिक दल के अभिकर्ता लाइव में लगे हैं। बक्सर जिले की 4 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंट पहुंचने लगे हैं मतगणना का कार्य कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।

मतगणना केंद्रों में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था

मतगणना केंद्रों की सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था की गयी है। इसके लिए राज्य पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की 19 कंपनियों को तैनात किया गया है। जबकि पूरे राज्य में आम चुनाव के बाद किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए अर्धसैनिक बलों की 59 कंपनियों को रोक कर रखा गया है। मतगणना केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। बिना पूर्व अनुमति के कोई भी मतगणना केंद्र स्थल पर नहीं जा पाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Weather Update: आंधी बारिश से देश में कई मौतें, कई राज्यों में भारी नुकसान, आज 31 राज्यों में अलर्ट ... Weather Update: कही बारिश के तो कही लू चलने के आसार, जाने अपने शहर में मौसम का हाल Daily Horoscope: धार्मिक यात्रा का बनेगा प्लान, मिलेगा बड़े काम का ऑफर; जाने अपना राशिफल Aaj ka Panchang: आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि, बन रहे बहुत से शुभ और अशुभ योग; जाने आज ... Punjab News: गाँवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा- मुख्यमंत्री Turbulence IndiGo Airlines: इंडिगो का विमान फसा टर्बुलेंस की चपेट में, फ्लाइट में मची चीख-पुकार Jalandhar News: बर्ल्टन पार्क प्रोजेक्ट से बदलेगी जालंधर की दिशा और दशा- मोहिंदर भगत Punjab News: पंजाब में गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद Holiday News: पंजाब सरकार द्वारा सब डिवीजन में अवकाश की घोषणा, जाने कब Punjab News: BBMB केंद्र की कठपुतली बनी, पंजाब के पानी को लूटने की साजिश नाकाम- CM मान का तीखा हमला