MLA सिमरजीत बैंस पर यौन उत्पीड़न का आरोप, मंत्री आशू के दबाव में पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई : शिअद

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

akali dal

डेली संवाद, लुधियाना
शिरोमणी अकाली दल ने आज एक विधवा जिसने मदद मांगी थी से दुष्कर्म और यौन शोषण करने के आरोप में लोक इंसाफ पार्टी के नेता तथा आत्मनगर के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पर मामला दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग की है।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता सरदार महेशइंदर सिंह ग्रेवाल तथा शरनजीत सिंह ढ़िल्लों ने कहा कि लुधियाना पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए और मामला दर्ज करना चाहिए और इसकी जांच मार्किंग करने की बजाय मामले की जांच शुरू करनी चाहिए ‘जांच केवल मामला दर्ज करने से पहले की जा सकती है बाद में नही की जा सकती’।

मंत्री आशू हैं बैंस के मित्र

सरदार महेशइंदर सिंह ग्रेवाल तथा सरदार शरनजीत सिंह ढ़िल्लों ने कहा कि बलात्कार के आरोपी सिमरजीत बैंस खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी हैं और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा सरंक्षण किया जा रहा है उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस भी बैंस भाईयों को लुभाने और उन्हे पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही है उन्होने कहा कि इस वजह से बैंस के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज नही किया जा रहा था। ‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार बैंस को समय दे रही है ताकि पीड़ित परिवार को डराया धमकाया जा सके तथा समझौते को प्रभावित किया जा सके’।

अकाली नेताओं ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) पर भी व्यंग्य किया। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सार्वजनिक जीवन में नैतिकता के बारे में बात करने का शौकीन एक बलात्कार के आरोपी का सिर्फ इसीलिए समर्थन कर रहा है क्योंकि सिमरजीत बैंस ने पिछले विधा सभा चुनावों के दौरान आप के साथ गठबंधन किया था।

बैंस बंधुओं पर कार्रवाई की मांग

श्री हरीश राय ढ़ांडा, मनप्रीत अयाली और दर्शन सिंह शिवालिक ने सिमरनजीत के बड़े भाई कर्मजीत बैंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जो पीड़िता को डरा रहे थे तथा यहां तक कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा उनके घर भी गए थे। उन्होने पीड़िता का यौन शोषण करने में सिमरजीत बैंस की मदद करने वाले अन्य सभी लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।

शिरोमणी अकाली दल ने स्पष्ट किया कि वह लुधियाना पुलिस और कांग्रेस की व्यवस्था को किसी भी हालत में दोषी विधायक के खिलाफ केस को कमजोर नही होन देंगें। नेताओं ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नही दिया जाता है और कानून को इस मामले में अपना यथासमय नही दिया जाता है तो हम आंदोलन शुरू करेंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *