कैंट विधानसभा हलके के नेता एचएस वालिया को महासचिव बनने पर लोगों ने किया सम्मानित

Daily Samvad
2 Min Read

hs walia

डेली संवाद, जालंधर कैंट
कैंट विधानसभा हलके के नेता एचएस वालिया को महासचिव बनने पर कैंट हलका निवासियों ने सम्मानित किया। बहुत ही कम समय में शिरोमणि अकाली दल में अपनी अलग पहचान बना चुके एचएस वालिया जालन्धर कैंट हलके के लोगों के लोकप्रिय नेता बनते जा रहे हैं। अभी हाल ही में शिरोमणि अकाली दल की ओर से एचएस वालिया को व्यापार एवं इंडस्ट्री विंग का महासचिव नियुक्त किया गया है।

अकाली दल में एचएस वालिया एक बेहद ही सुलझे हुए नेता के तौर पर जाने जाते हैं। शिरोमणि अकाली दल की ओर से निकलने वाली रैलियां हो या धरने हो इन सब में एचएस वालिया को हमेशा फ्रंट पर देखा जाता है और कैंट हलके के लोगों का आशीर्वाद स्नेह और सहयोग पूर्ण रूप से वालिया को मिल रहा है।

इसी पूर्ण सहयोग को दिखाते हुए अकाली दल के सीनियर लीडर सुखदयाल सिंह की अगुवाई में गांव कादिया वाली में एचएस वालिया के महासचिव बनने पर एक विशेष सम्मान समारोह कैंट हलके में रखा गया। इस मौके पर एचएस वालिया को सम्मानित किया गया और वालिया कोअपना पूर्ण रूप से पूरा सहयोग देने की बात कैंट हलका निवासियों की ओर से की गई।

इस मौके पर एचएस वालिया ने धन्यवाद करते हुए कहा कि आप की ओर से मुझे जो प्यार और सम्मान बख्श गया है इसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं और आपकी उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरूंगा इस बात का आपको विश्वास दिलाता हूं। उन्होंने कहा कि यह मान औऱ सम्मान को वे आशीर्वाद के तौर पर हासिल कर रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *