MLA सिमरजीत सिंह बैंस ने पुलिस को दिया बयान, कहा – मैंने महिला के साथ चैट किया, लेकिन… देखें पूरा VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

simarjit singh bains mla

डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब के सियासत में घमासान मचाने वाली महिला के आऱोपों का सामना कर रहे लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस आज देर शाम लुधियाना पुलिस के समक्ष अपना बयान रखा। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेसी, अकाली और भाजपा मिलकर षड़यंत्र रच रहे हैं। लेकिन विपक्ष इस नापाक षड़यंत्र में विफल होगा। उन्हें न्याय मिलेगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि बैंस का चरित्र पाक साफ है। बेईमान और भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करने वाला बैंस कभी भी ऐसा विचार नहीं ला सकता है। उन्होंने कहा कि अकाली दल अगर बैंस के खिलाफ धरना लगा रहे हैं, तो इससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस षडयंत्र के पीछे कौन लोग हैं।

बैंस ने कहा कि इन लोगों को वोटरों ने हमेशा से धूल चटाई है। भाजपा और अकाली दल के लोग धरने लगा रहे हैं, पुतले फूंक रहे हैं। थोड़ा समय रुको, सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। बैंस ने कहा कि मैंने महिला के साथ चैटिंग की। मेरी आडियो है। लेकिन किसी चैटिंग और आडियो में कोई गलत बात हो या दोअर्थी बात हो तो मैं गुनहगार हूं।

सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता, अकाली नेताओं के साथ मिलकर मेरे खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं। मुझे न्याय जरूर मिलेगा। इससे पहले भी मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अदालत ने मुझे बरी किया। इस केस में भी मुझे न्याय मिलेगा।

विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने दिया आरोपों का जवाब, देखें VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=8wXjA6qhgOY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *