सेना की QRT टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर
श्रीनगर में तीन कार सवार आतंकियों की ओर से सेना की क्विक रिएक्शन टीम पर आतंकियों की ओर से घात लगाकर हमला करने की खबर है। हमले में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं। घटना मध्य कश्मीर के जिला श्रीनगर के बाहरी इलाके अबन शाह एचएमटी चौक की है। आतंकी मारुति कार में सवार थे। हमले के बाद वह फरार हो गए। सुरक्षा बलों की ओर से उनकी तलाश में सर्च आपरेशनी किया जा रहा है। 

इस हमले के संबंध में आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस हमले को तीन आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। यही नहीं इसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का हाथ है। ये आतंकी मारुति कार में सवार थे। हमला करने के बाद फरार आतंकियों का पीछा किया जा रहा है। कार चलाने वाले के अलावा गाड़ी में सवार दो आतंकवादियों जिनके पास हथियार थे विदेशी आतंकवादी बताए जा रहे हैं। शाम तक इस संबंध में सभी जानकारी जुटा ली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शहीद जवान सेना की किलो बटालियन की QRT टीम के थे।

जालंधर में ठग ट्रेवल एजैंट, देखें VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=WbogCgPaIlM

हमला दोपहर बाद हुआ हमला

पुलिस के मुताबिक हमला दोपहर बाद किया गया। सेना की QRT टीम जब अबन शाह एचएमटी चौक में पहुंची तो तभी मारूति कार अचानक से सैन्य वाहन के नजदीक खड़ी हुई और आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। आतंकियों द्वारा अचानक से किए गए इस हमले ने सुरक्षाबलों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। 

सर्च ऑपरेशन जारी

गोलीबारी में सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इससे पहले की जवान आतंकवादियों के इस हमले का जवाब देते आतंकी गोलियां बरसाते हुए वहां से फरार हो गए। घायल जवानों को तुरंत सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू ही किया था कि दोनों जवान जख्मों की ताव न सह पाने के कारण शहादत पा गए। फिलहाल उनकी पहचान जाहिर नहीं हो पाई है। वहीं मौके पर पहुंची सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी के दलों ने अबनशाह एचएमटी इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है। सभी नाकों पर सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकी अभी इलाके में ही मौजूद हो सकते हैं। घेराबंदी होने पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *