शंभू बॉर्डर पर बवाल, किसानों ने बैरिकेड उखाड़ फेंके, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, लाठीचीर्ज, देखें VIDEO

Daily Samvad
3 Min Read

farmers protest shambhu border

डेली संवाद, शंभू बार्डर (पंजाब)
केेंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के किसान उग्र हो गए हैं। हजारों की संख्या में किसान संयुक्त रूर से 26 से 28 नवंबर तक के ‘दिल्ली कूच’ पर निकल चुके हैं। वीरवार को किसानों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए दिल्ली-हरियाणा सीमा पर पुलिस व सुरक्षा बलों की तैनाती व बेरिकेड आदि लगाकर सख्त इंतजाम किए गए हैं।

किसानों को जब पुलिस ने अंबाला हाईवे पर रोका, तो पुलिस से झड़प हुई। कई किसानों को हिरासत में ले लिया गया। पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। दिल्ली कूच में एक लाख किसानों के जुटने का दावा किया जा रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1331844710822936577

किसानों ने चेतावनी दी है कि यह उन्हें रोका गया तो वे दिल्ली जाने वाले सारे रास्ते जाम कर देंगे। इधर, किसान को दिल्ली आने से रोकने के लिए गुरुवार को दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं में बदलाव किया है। दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के सभी शहरों को जोड़ने वाली लाइनों पर बार्डर के दो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी।

सरकार उन पर ठंड में पानी की बौछार मार रहीः प्रियंका गांधी

किसानों को रोकने और ठंड के मौसम में उनपर वॉटर कैनन से पानी की बौछार करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाए भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है। किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।’

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी, कुछ रूट डायवर्ट

किसानों के दिल्ली कूच करने की सूचना पर गाजियाबाद के यूपी गेट के पास दिल्ली की तरफ अर्धसैनिक पुलिस बल और सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं डाबर तिराहे से रूट डाइवर्ट किया गया है और वाहन महाराजपुर बॉर्डर से दिल्ली की ओर भेजे जा रहे हैं। इसी के चलते लिंकरोड पर भी वाहनों की कतार लग गई है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar