निशा शर्मा
डेली संवाद, जालंधर
ये जालंधर पुलिस है। बिना कसूर आपको हवालात में डालकर थर्ड डिग्री देती है। छोड़ने के लिए रिश्वत मांगती है। नंगा करने थाने में पीटते थे। कुछ ऐसा ही आरोप लगा है कि जालंधर पुलिस के सीआईए स्टाफ के एएसआई और मुंशी पर।
पतारा थाना के तहत रहने वाले जोगिंदर कुमार ने डीजीपी को दिए गए शिकायत में कहा है कि जालंधर की पुलिस रिश्वत लेती है। पुलिस झूठे केस में फँसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांग रही है। न दिए जाने बाद पुलिस के एएसआई ने उसके पर्स से 7000 और उसके दोस्त के पर्स से 14 हजार रुपए छीन लिए।
थाने में पुलिस नंगा करके पीटती है, देखें VIDEO
https://youtu.be/324UbkjJQWU
पढ़ें पूरी शिकायत










