डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, द रॉयल वल्र्ड, कपूरथला रोड) के प्री-प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
के.जी. के विद्यार्थियों के लिए ‘पेपर टियरिंग एंड पेस्टिंग’ गतिविधि, के.जी. के लिए ‘ड्रा एंड कलर’ गतिविधि करवाई गई। सभी बच्चों ने बहुत उत्साह से इनमें भाग लिया। टियरिंग एंड पेस्टिंग गतिविधि में बच्चों ने रंग-बिरंगे कागजों का प्रयोग करके बहुत से आब्जैक्ट्स तैयार किए तथा अपनी कल्पना शक्ति में रंग भरे।
‘ड्रा एंड कलर’ गतिविधि में बच्चों ने कई तरह के आब्जैक्टस बनाए जिनमें नेचर सीन भी थे। बच्चों ने उनमें अपने मनपसंद रंग भरे। ऐसी गतिविधियां करवाने का उद्देश्य उनकी एकाग्रता, आंखों व हाथों का सामंजस्य, रंगों की पहचान एवं शरीर की सभी मांसपेशियों का सही तरीके से उपयोग करना है। ऐसी गतिविधियां बच्चों के सम्पूर्ण विकास को निखारती हैं। इनोकिड्स की डायरैक्टर अलका अरोड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों का कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।
ये जालंधर पुलिस है, हवालात में नंगा करके पीटती है, फिर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगती है
https://www.youtube.com/watch?v=324UbkjJQWU