डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के मुख्यालय में फिर से कोरोना घुस गया है। सुपरिंटैंडिंग इंजीनियर (बीएंडआर) रजनीश डोगरा की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। यही नहीं, रजनीश डोगरा के घर वालों की रिपोर्ट भी कोरोना पाजीटिव आई है। 1 दिसंबर को एक होटल में हुई निगम हाउस की बैठक में भी रजनीश डोगरा शामिल थे। जिससे अब निगम अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गई है।
नगर निगम जालंधर के एसई रजनीश डोगरा की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद मेयर जगदीश राजा, निगम कमिश्नर करुणेश शर्मा समेत सभी कौंसलरों और अधिकारियों व कर्मचारियों के माथे पर शिकन आ गई है। क्योंकि 1 दिसंबर को एक होटल में नगर निगम हाउस की बैठक में ये सभी अधिकारी और मेयर व कौंसलर शामिल थे।
रजनीश डोगरा के तबियत कुछ दिनों से खराब थी, जिससे उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। एतिहात बरतते हुए रजनीश डोगरा ने अपने घर के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया था, आज जब रिपोर्ट आई तो उनका पूरा परिवार कोरोना पाजीटिव निकला। जिसकी सूचना उन्होंने कमिश्नर और मेयर को दे दी है।
गोदी मीडिया के पत्रकारों को “ढा लो’, देखें VIDEO
https://youtu.be/4IUO1gFnOas







