डेली संवाद, जालंधर
जालंधर शहर के वेस्ट हलके के वार्ड नंबर 45 के अंतर्गत आते शास्त्री नगर की नई गलियां बनाने का जो कार्य विधायक सुशील रिंकू ने एम.एल.ए फंड से शुरू करवाया था, वह संपन्न होने के उपरांत आज शास्त्री नगर सुधार सभा के सदस्यों ने जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू का पुष्पगुच्छा देकर आभार व्यक्त किया।
वार्ड के लोगों ने कहा कि विधायक सुशील रिंकू लगातार विकास कार्यों को तरजीह दे रहे है। जिससे इलाके में कोई भी गली कच्ची नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि विधायक सुशील रिंकू सड़क, गली, पानी, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और पार्कों के लिए हमेशा से वार्ड के लोगों के साथ हैं। जिससे उनके वार्ड में लगातार विकास कार्य हो रहा है।
इस अवसर पर विधायक ने आए हुए सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह आगे भी इलाके में विकास कार्य करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर डॉ एस पी डालिया, राजेश वर्मा, हरदीप जरेवाल, अजय वर्मा, वरिंदर कांसल, सुधीर गुप्ता, अशोक नंदा, अमित सहदेव, संजय कुमार तथा अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।
गोदी मीडिया के पत्रकारों को “ढा लो’, देखें VIDEO
https://youtu.be/4IUO1gFnOas