जालंधर। जालंधर में सोमवार शाम बस स्टैंड पर हाई वोल्टेज का ड्रामा दिखा। सरकारी बस से डीजल चोरी के आरोप में नौकरी से निकाले जाने की धमकी से डरे दो रोडवेज कांट्रेक्ट वर्कर पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए हैं। उनके हाथ में पेट्रोल की बोतलें हैं। वे जान देने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें उतारने के लिए रोडवेज स्टाफ सहित पुलिस प्रशासन की मशक्कत जारी है। इस बीच नीचे लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। दोनों कर्मचारी करीब करीब डेढ़ घंटे से पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर रहे हैं।
जालंधर में बस स्टैंड पर रोडवेज दो कांट्रेक्ट वर्कर्स के पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद नीचे मौजूद उनके साथी उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। जालंधर के बस स्टैंड के पास दो मुलाजिम जब डीजल चोरी के आरोप में पानी की टंकी पर चढ़ गए तो नीचे खड़े उनके साथी उन्हें मनाने में जुट गए। उनकी लाख कोशिशों के बाद भी वे अभी नीचे नहीं उतरे हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। दोनों कर्मचारियों को नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है।
जालंधर के शहीद-ए-आजम बस स्टैंड के पास रोडवेज दो मुलाजिम पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन पर सरकारी बस से डीजल की चोरी का आरोप लगा है। दोनों आरोप वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पंजाब रोडवेज के जालंधर डिपो के जीएम नवराज बातिश और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दोनों कांट्रेक्ट वर्कर्स को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये जालंधर पुलिस है, हवालात में नंगा करके पीटती है, फिर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगती है
https://youtu.be/324UbkjJQWU







