किसान आंदोलन : पंजाब के कांग्रेसी सांसदों ने दिया जंतर-मंतर पर धरना, केजरीवाल पहुंचे सिंघु बार्डर, बोले- मैं CM नहीं, आपका सेवादार हूं

Daily Samvad
2 Min Read

arvind kejriwal

डेली संवाद, नई दिल्ली
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच सोमवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा भी लिया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शुरू से किसान आंदोलन के साथ खड़े है। मैं किसानों की माग से सहमत हूं और मुझे लगता है सभी मांग जायज है। सरकार को उनकी बात माननी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज यहां मुख्यमंत्री बनकर नहीं आया, मैं यहां उनका सेवादार बनकर आया हूं। मैंने यहां की व्यस्था भी देखी है। कुछ पानी की दिक्कत है, उससे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

उधर, किसानों के समर्थन और कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने जंतर मंतर पर धरना दिया। उन्होंने मांग की है कि सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीनों कानून रद्द करे। उन्होंने कहा कि MSP पर गारंटी से अब बात नहीं बनेगी। बिट्टू ने कहा कि पंजाब से शुरू हुआ आंदोलन अब पूरे देश में फैल चुका है।

ये जालंधर पुलिस है, हवालात में नंगा करके पीटती है, फिर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगती है

https://youtu.be/324UbkjJQWU















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *