सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, किसानों ने रोकी रेल, जगह-जगह चक्का जाम, य़ूपी के CM योगी सख्त, पुलिस को बाजार खुलवाने के निर्देश

Daily Samvad
2 Min Read
bharat-bandh

bharat bandh up

डेली संवाद, नई दिल्ली
भारत बंद के मद्देनजर यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सब जगह बाजारों को खुलवाया जा रहा है, वहीं वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा बाजार बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक पूरे यूपी में कई दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. यूपी के बॉर्डर के जिलों पर विशेष सख्ती बरती जा रही है।

गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल सीपी ने बताया कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े और कोई यातायात व्यवधान न हो. सभी महत्वपूर्ण एंट्री/ एग्जिट पॉइंट्स पर पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गई है. हमने पीएसी बल भी तैनात किया। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सब जगह बाजारों को खुलवाया जा रहा है. इसके अलावा बाजार बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उधर, सिंघू बार्डर पर भारी पुलिस तैनात है। किसानों ने जगह-जगह रोल रोक दी है। हाईवे पर पूरी तरह से चक्का जाम किया गया है। किसानों ने ऐलान किया है कि दिल्ली में कोई भी वाहन घुसने नहीं देंगे। इसे दिल्ली में दूध समेत अन्य जरूरी सामान नहीं पहुंचा है।

गोदी मीडिया के पत्रकारों को “ढा लो’, देखें VIDEO

https://youtu.be/4IUO1gFnOas















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *