उत्तर प्रदेश के दो करोड़ से अधिक किसानों को मिलेंगे 4333.40 करोड़ रुपए, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

pm kisan samman nidhi

डेली संवाद, लखनऊ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के 216.67 लाख किसानों को शीघ्र ही 4333.40 करोड़ रुपये मिलेंगे। प्रदेश सरकार संबंधित किसानों का डाटा लॉक कर इसे भुगतान की संस्तुित के लिए केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है।  मालूम हो कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपए की बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है।

यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद जरूरत होती है। योजना की घोषणा वर्ष 2019 में हुई थी। दिसंबर 2019 से यह लागू है। किसानों के हित की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना पर हर साल केंद्र सरकार को 75000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं।

उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। यहां के अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी का जरिया है। स्वाभाविक रूप से किसानों की संख्या भी सर्वाधिक है। लिहाजा इस योजना का सर्वाधिक लाभ भी उप्र को मिला है। अब तक छह किश्तों के जरिए प्रदेश के 23523000 किसानों को दो-दो हजार की छह किश्तों में 22594.78 रुपए मिल चुके हैं।

ये जालंधर पुलिस है, हवालात में नंगा करके पीटती है, फिर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगती है

https://youtu.be/324UbkjJQWU















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *