देश के कई राज्यों में बंद का असर, दिल्ली की कई सीमाएं सील, पढ़ें पंजाब के शहरों में बंद के हालात

Daily Samvad
3 Min Read
bharat-bandh

farmers bharat bandh

नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ देशभर के किसान संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. किसान पिछले कई दिनों से हाल ही में पारित किए तीनों कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं. इस बीच किसान और सरकार के बीच पांच दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन इससे कोई हल नहीं निकला है। भारत बंद आज सुबह 8 बजे शाम चल चलेगा प्रदर्शन. किसान 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम करेंगे। हालांकि, एंबुलेंस समेत कई आपातकालीन सेवाओं को बंद से राहत दी गई है।

भारत बंद से दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है. टीकरी, झड़ौदा, धंसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है. बादुसराई बॉर्डर हल्के वाहनों के लिए खुला है. झटिकरा बॉर्डर सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए खुला है. हरियाणा जाने के लिए दौराला, कापसहेड़ा बॉर्डर खुल गए हैं. बिजवासन, पालम विहार और दुंदहेरा बॉर्डर खुल गए हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में बंद का आंशिक असर देखने को मिल रहा है।

हरियाणा पुलिस ने ‘भारत बंद’ के मद्देनजर एडवाइजरी की है

आंदोलनकारी ग्रुप हरियाणा में विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरने पर बैठकर उन्हें कुछ समय के लिए बाधित कर सकते हैं. नूंह और नारनौल को छोड़कर राज्य के लगभग सभी जिले बड़े या छोटे सड़क जाम से प्रभावित हो सकते हैं. मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-अंबाला (एनएच-44), दिल्ली-हिसार (एनएच-9), दिल्ली-पलवल (एनएच-19) और दिल्ली से रेवाड़ी (एनएच -48) पर भी कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान हो सकता है।

अमृतसर में बंद के समर्थन में नारेबाजी की गई। जालंधर और लुधियाना में शांति है। पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। देश के कई राज्यों में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की कई सीमाएं बंद हैं. कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. बिहार में कई जगहों पर बसें और ट्रेन रोकी गईं हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुकानें बंद कराई गईं. पंजाब के मोहाली में टोल गेट बंद किया गया।

केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

किसानों के बंद को देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और केंद्र ने भी राज्यों को एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने एडवाइजरी में कहा कि राज्य सुनिश्चित करें कि बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो. केंद्र ने बंद के दौरान कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की. गृह मंत्रालय ने कहा कि बंद के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *