सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
2 Min Read

farmers

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) की रेड लाइट पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers Protest) पर FIR दर्ज की है. प्राथमिकी में किसानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का आरोप लगाते हुए महामारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

ये किसान 29 नवम्बर को लामपुर बॉर्डर से जबरन दिल्ली की सीमा में घुस आए थे और सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठ गए थे, तब से अब तक वहां किसान ऐसे ही रोड ब्लॉक कर बैठे हैं. 7 दिसम्बर को भी पुलिस ने अलीपुर थाने में किसानों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इधर, सरकार ने साफ कर दिया है कि वो किसान कानून वापस नहीं लेगी. सरकार ने कहा है कि वो किसानों के हित को देखते हुए कानून में संशोधन कर सकती है।

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 15 दिनों से सिंघु बॉर्डर पर किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. आज उनके आंदोलन का 16वां दिन है। सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा रही हैं. अब किसान संगठनों ने 14 दिसंबर से देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. 12 दिसंबर को दिल्ली -जयपुर हाईवे बंद करने और सभी टोल प्लाजा पर कब्जा करने का ऐलान किया है।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं और उन कानूनों को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं. किसानों को डर है कि नए कानून की आड़ में निजी क्षेत्र द्वारा उनकी फसलों को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा न्यूनतम समर्थम मूल्य से भी किसानों को वंचित किया जा सकता है।

PM मोदी द्वारा नई दिल्ली में भारतीय संसद के नए भवन का शिलान्यास

https://youtu.be/_Adc-JjJqdc













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *