जालंधर में पंजाब भर से एकजुट हुए AAP के नेता, जोनल स्तर पर 3,400 सदस्यों की नियुक्तियां

Daily Samvad
2 Min Read

aap

डेली संवाद, जालंधर
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्य स्तरी एक बैठक जालंधर के देश भगत यादगार हाल में चल रही है। इस दौरान 22 राज्य स्तरीय, 188 जिला स्तरीय पर और चार जोनल स्तर पर 3,400 सदस्यों नियुक्तियां किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा विशेष तौर पर पहुंचे हैं।

हरपाल सिंह चीमा के साथ गढ़शंकर के विधायक जय किशन रोड़ी भी बैठक में पहुंचे हैं। सभी मिशन-2022 को सफल बनाने के लिए एकजुट हुए हैं। इस मौके पर प्रेम कुमार, हरचरण सिंह बैंसला, राजविंदर कौर, गुरपाल सिंह, अजय वर्मा, मोहनलाल, शिवचरण, आत्म प्रकाश सिंह बबलू आदि मौजूद हैं।

बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि वे पूरी तरह किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थन को भी सराहा। आप नेताओं का कहना है कि जिस प्रकार से दिल्ली में केजरीवाल सरकार किसानों को समर्थन दे रही है, उसी तरह हमें भी हर स्तर पर किसानों को समर्थन देना है। उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में सरकार बनाकर वे केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का जवाब देंगे।

सिंघु बार्डर पर किसानों के लिए खुला फ्री माल, जो चाहो-जितना चाहो ले जाओ

https://www.youtube.com/watch?v=y6tSXk0s-Hk&t=2s















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *