पंजाब मीडियम इंडस्ट्री बोर्ड के डायरेक्टर पद से मलविंदर लक्की ने दिया इस्तीफा, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

malvinder singh lucky

डेली संवाद, जालंधर
बिल्डिंग विभाग के एसटीपी परमपाल सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कांग्रेसी नेता एवं पंजाब मीडियम इंडस्ट्री बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर लक्की ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि उन्होंने इस्तीफा किसी दबाव में नहीं बल्कि परिवार को समय देने के लिए दिया है इसी के साथ एसटीपी परमपाल सिंह के साथ कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।

पंजाब मीडियम इंडस्ट्री एंड डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मलविंदर सिंह लक्की ने कहा कि वह अपने कारोबारी और निजी व्यस्तता के कारण इस जिम्मेवारी के लिए पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले साढ़े 13 साल से कांग्रेस में विभिन्न पदों पर काम करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में काम करके काफी कुछ सीखने को मिला है। पार्टी के प्रति सेवाएं लगातार जारी रहेगी। बता दें कि मलविंदर सिंह लक्की नगर निगम अफसरों के साथ हुए विवाद को लेकर चर्चा में रहे हैं और उन पर पुलिस केस दर्ज भी किया गया है। चर्चा है कि इस्तीफे के पीछे भी अपनी ही सरकार में केस दर्ज किए जाने का मामला है।

निगम आफिस में हंगामा करने पर दर्ज हुआ था केस

लक्की का आरोप था कि उनकी इमारत के निर्माण में विधायक परगट सिंह के कारण रुकावट डाली जा रही है। वह 35 से 40 लाख रुपये देने को तैयार है लेकिन फाइल क्लियर नहीं हो रही। इसे लेकर लक्की ने निगम अफसरों से नाराजगी जताई थी और विवाद बढ़ने के बाद निगम अफसरों ने पुलिस केस दर्ज करवाया था। हालांकि इस मामले में लकी को अदालत से जमानत मिल गई थी।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *