डेली संवाद, जालंधर
मेयर जगदीश राजा ने नए साल की पहली बैठक 4 जनवरी को बुलाई है। मेयर के मुताबिक वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग 4 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे नगर निगम मुख्यालय में होगी। इसमें शहर के विकास कार्यों समेत कई अन्य एजेंडे को पारित किया जाएगा।
एफएंडसीसी की बैठक के लिए जारी किए गए एजेंडे में मेयर जगदीश राजा समेत निगम अधिकारियों ने दो कंपनियों पर मेहरबानी दिखाई है। इसमें ठेकेदार राजीव कुमार अग्रवाल और ‘दी आदि को-आप एलसी सोसाइटी’ को शहर में विकास कार्यों और मेनटीनेंस का ठेका देना शामिल है।
जालंधर शहर में ठेकेदार राजीव कुमार अग्रवाल और ‘दी आदि को-आप एलसी सोसाइटी’ पर मेयर की मेहरबानी चर्चा का विषय भी बनी है। यही नहीं, एफएंडसीसी की अन्य मेंबर भी इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। जिससे विकास की गुणवत्ता से मजाक किया जा रहा है।
पढ़ें पूरा एजैंडा