भाजपा का स्वागत करने के लिए बंगाल की जनता तत्पर : गजेंद्र सिंह शेखावत

Daily Samvad
4 Min Read

gajendra-singh-shekhawat

डेली संवाद, कोलकाता
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना के कई इलाकों में चुनावी कैंपेन में हिस्सा लेते हुए ममता सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए ममता सरकार किसी अभिशाप से कम नहीं है। मुख्यमंत्री ममता ने यहां के लोगों को 70 की दशक वाली जिंदगी जीने के लिए विवश कर दिया है। जब देश 21वीं सदी में तमाम सुविधाओं से परिपूर्ण हो रहा है, तो ममता सरकार यहां के विकास के लिए सबसे बड़ी बाधा बन गई हैं। ऐसे में अब यहां की जनता ने मन बना लिया है कि ममता रूपी इस बाधा को उखाड़ कर पश्चिम बंगाल में भी बदलाव लाएंगे।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोलकाता के मेजरहाट ब्रिज लैंडिंग बेला पश्चिम, त्रिशा भवन, रविंद्र नगर बस स्टैंड और पाकुड़ बाजार बेला पश्चिम के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान इन इलाकों के लोगों ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का फूल मालाओं से स्वागत किया।

ममता नहीं चाहती कि पश्चिम बंगाल में बदलाव आए

कैंपेन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश में महिलाओं, बच्चों, नौजवानों, बुजुर्गों, किसानों, व्यापारियों समेत हर वर्ग के लिए योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल का हर वर्ग इन योजनाओं से वंचित है। यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं चाहती कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिले।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकारें नहीं चाहती हैं कि यहां कोई बदलाव आए। जिससे यहां की सरकार ने 70 के दशक जैसा माहौल बना रखा है। सिनेमा में जो स्थिति 70 व 80 के दशक की दिखाई जाती थी, वैसी स्थिति ममता ने इस राज्य का बना रखा है। उन्होंने कहा, ममता ये भूल रही हैं कि ये 21वीं सदी का भारत है, ये प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का नया भारत है, जहां ‘सबका साथ, सबका विकास’ की तर्ज पर भाजपा काम कर रही है। यहां की जनता बदलाव चाहती है, 21वीं सदी के भारत के साथ ताल से ताल मिलाकर चलना चाहती है, जिससे अब पश्चिम बंगाल में भी बदलाव की बयार बह रही है।

भाजपा और मोदी-मोदी के नारे लगने लगे

पाकुड़ बाजार में जैसे ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे, वहां भाजपा और मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। शेखावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का यह उत्साह देखकर मैं दावे से कह सकता हूं कि पश्चिम बंगाल से ममता की विदाई तय हो गई है, अब पूरा पश्चिम बंगाल भाजपा के साथ खड़ा हो गया है, जिससे अब यहां कानून का राज होगा और आप सभी 70 की दशक से निकल कर 21वीं सदी के भारत की सभी योजनाओं का लाभ हासिल करेंगे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *