आई.के.जी.पी.टी.यू मुख्य कैम्पस के 19 स्टूडेंट्स का दो बड़ी कंपनियों में चयन
डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला
सही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट सही कंपनी में होना अब बेहद जरूरी है। अगर किसी स्टूडेंट्स को उसकी योग्यता एवं रूचि मुताबिक प्लेसमेंट मिलती है तो वो उस कंपनी के लिए जी जान से काम करता है। यह न केवल कंपनी के विकास का आधार बनता है, बल्कि शिक्षण संस्थान के लिए भी गर्व की बात होती है।
यह कहना है आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ.) अजय कुमार शर्मा का। वे सोमवार को दिसंबर 2020 में यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस के कुल 19 स्टूडेंट्स के हुए चयन पर यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल की टीम को बधाई दे रहे थे एवं चयनित स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दे रहे थे।
उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बढ़ रहे अवसरों पर भी अपनी बात टीम से सांझी की। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कॉरपोरेट रिलेशन्स एंड एलुमिनी नेटवर्क के डिप्टी डायरेक्टर ई. नवदीपक संधू ने बताया कि यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस के 13 स्टूडेंट्स, जो कि वर्ष 2021 में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने वाले हैं को टाटा कंसल्टेंसी की तरफ से 3.60 के वार्षिक पैकेज पर चयन किया है।
ये छात्र किए गए चयनित
जबकि मुख्य कैम्पस के ही 6 स्टूडेंट्स को कोंग्निजेंट की तरफ से 4.50 लाख के वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया है। चयनित स्टूडेंट्स में अचिन्त्य श्रोत्रिय, अनमोल ठाकुर, हरजोत सिंह, अर्यंत प्रताप सिंह, धीरज सेंगर, हिमांशु शर्मा, कुषाग्रा मित्तल, रोबिन कुमार, वासु कौशिक, प्रिंस प्रीतम, लक्ष्य अंगरीश, मुकेश कुमार, विक्रांत शर्मा, आदित्य शर्मा, सुरभि कुमारी, मेहुल कांसल शामिल हैं।