केवल भारती
डेली संवाद, चंडीगढ़
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, पूर्व मेयर सुभाष चावला, पूर्व मेयर हरफूल चन्द्र कल्याण, दविंदर सिंह बबला, गुरबक्श रावत, शिलाफुल सिंह,सतीश केंथ, रविन्द्र गुजराल ने संयुक्त बयान में कहा कि जिस तरह आज नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में भाजपा के नेताओं, प्रिजाइडिंग ऑफिसर व सेकट्री द्वारा जिस तरह लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाई गई उससे लोकतंत्र को शर्मसार होते सब ने देखा।
जिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने आदेश दिए के ना ही कोई मेयर की वोट के समय कैमरा व फोन लेकर नही जाएगा उन्ही के आँखों के सामने कैमरे से फोटो खींचीं गई और वो मूक दर्शक बने देखते रहे।
21 वोट होने के बाबजूद बीजेपी के नेताओं की रात की नींद उड़ी हुई थी, पिछले तीन दिनों से लगातार पार्षदों से मीटिंग व उनसे बार बार वादे व कसमें खिलाना ओर फोटो खिंचाने का आदेश देना ये धड़ेबाजी व गुटबाजी नही तो क्या थी कांग्रेस की रणनीति का डर नही तो ओर क्या था।
चुनाव का कांग्रेसी नेताओं ने किया बायकॉट
प्रिजइडिंग ऑफिसर निष्पक्ष ना होकर व सेकट्री द्वारा नामांकन रद्द के बाद आज उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते कहा कि अगर इस तरह अधिकारी रबड़ स्टैम्प बन जायँगे तो जनता का इस लोकतंत्र से विश्वास उठ जाएगा। मेयर चुनाव के वक्त वोट डाली जा रही थी व नियमों की अनदेखी जा रही थी। नेता प्रतिपक्ष व मेयर पद के प्रत्याशी दविंदर सिंह बबला, गुरबक्श रावत, शिलाफुल सिंह,सतीश केंथ, रविन्द्र गुजराल ने बॉयकॉट किया।







