डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। यहां बस स्टैंड के पास मनी एक्सचेंजर से पिस्तौल की नौक पर लूट हुई है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां अरोड़ा मनी एक्सचैंजर के आफिस में हथियारबंद युवक घुसे औऱ लूटपाट के बाद भाग खड़े हुए।
जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड के पास स्थित अरोड़ा मनी एक्सचेंजर के आफिस में कुछ बदमाश घुस गए। उसके बाद पिस्तौल की नौक पर करीब 2.50 लाख रुपए की लूट की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूटपाट के बाद कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई।
लोगों ने बताया कि अचानक कुछ लोग मनी एक्सचेंजर के आफिस में घुस आए और आते ही पिस्तौल निकाल ली। इसके बाद पिस्तौल की नोक पर लूट की। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर पुलिस फोर्स वहां पहुंची है, जो आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जालंधर में अभी-अभी बस स्टैंड के पास मनी एक्सचेंजर से पिस्तौल की नौक पर लूट हुई है। अरोड़ा मनी एक्सचैंजर के आफिस के बाहर से हथियारबंद युवकों करीब 2.50 लाख की लूट की।@PunjabPoliceInd @CPJalandhar @Jal_R_Police @GurpreetCPJal
— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) January 15, 2021
जिस जगह यह वारदात हुई है, कहा जा रहा है कि बस स्टैंड की पुलिस कुछ ही दूरी पर है। पुलिस चौकी के पास लूटपाट की घटना से लोग अचंभित है। हालांकि सूचना पाकर मौके पर ही पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए हैं।