कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हंगामा, अशोक गहलोत और आनंद शर्मा में तीखी नोकझोक, नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टला

Daily Samvad
3 Min Read

congress

नई दिल्ली। कांग्रेस में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी कमिटी कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर देश की यह सबसे पुरानी पार्टी दो खेमों में बंटी दिखाई दी। शुक्रवार को बैठक के दौरान कांग्रेस की यह कलह एक बार फिर सतह पर आ गई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी के सामने ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपस में उलझ पड़े। फिलहाल CWC की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी जून के महीने में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक CWC की बैठक में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और आनंद शर्मा के बीच तीखी बहस हुई। बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत ने आनंद शर्मा पर भड़कते हुए कहा कि आप हर 6 महीने में अध्यक्ष का चुनाव मांगते हैं, क्या आपको पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। इस पर पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को बीच-बचाव करना पड़ा। उन्होंने दोनों को टोकते हुए कहा कि वे ज्यादा भावुक न हों।

जून में होगा नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

CWC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एक ब्रीफिंग में बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जून 2021 कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद से ही यह पद खाली पड़ी है। फिलहाल सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की कमान संभाल रही हैं।

CWC की बैठक में किसानों के मामले पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। कोरोना वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद देने और लोगों से टीका लगवाने के लिए आगे आने की अपील करते हुए भी एक प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा वॉट्सऐप चैट लीक की जेपीसी जांच को लेकर भी एक प्रस्ताव पारित हुआ।

सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक को संबोधित करते हुए अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार का घमंड और असंवेदनशीलता साफ नजर आ रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि नए कृषि कानूनों को जल्दबाजी में लागू किया गया, इस पर संसद में सही तरीके से चर्चा तक नहीं की गई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *