डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों की बाढ़ आ गई है। जानकार बताते हैं कि इन अवैध निर्माणों और कालोनियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कहीं न कहीं विधायकों और अन्य सत्ताधारी नेताओं का पूरा संरक्षण प्राप्त है। जिससे शहर और शहर के बाहर बड़े स्तर पर अवैध कालोनियं काट कर नगर निगम और जेडीए के खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
ऐसे ही एक मामले में आज एमटीपी ने अपनी ताकत दिखाई है। लाडोवाली रोड स्थित बीएम इंटरप्राईसिस की पुरानी दुकान के पीछे अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया गया था। हालांकि इस अवैध निर्माण की खबर बिल्डिंग ब्रांच के सेवादार से लेकर इंस्पैक्टर और निगम के उच्च अधिकारियों की थी, लेकिन मामला सत्ताधारी नेता से जुड़े होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।
कहा जा रहा है कि बीएम इंटरप्राईसिस की ओर से पीछे वाले हिस्से को अगली दुकान में जोड़ने की तैयारी की जा रही थी मगर इस मामले में जब प्रिंसीपल सैक्टरी तक शिकायत पहुंची तो बिल्डिंग विभाग ने आखिरकार इस नाजायज बिल्डिंग को आज सील कर दिया। एटीपी राजिन्द्र शर्मा तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी ने बताया कि इस अवैध निर्माण का पहले भी काम रुकवाया गया था।
किसान आंदोलन में आखिर क्यों हुआ कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू पर हमला, देखें Live
https://youtu.be/ot7WcBYgWtA