पैट्रोल पंप बंद किए जाने सम्बन्धी सोशल मीडिया पोस्ट कोरी अफ़वाह। ए.डी.जी.पी. ए.एस. राय द्वारा अफ़वाहें फैलाने वालों को सख़्त चेतावनी।
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब पुलिस के साईबर क्राइम सैल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को असफल करने के लिए राज्य में पैट्रोल पंप बंद किए जाने सम्बन्धी अफ़वाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इस पोस्ट को फर्जी करार देते हुए अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) लोक संपर्क और न्यू ऐज मीडिया, अमरदीप सिंह राय ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब में पैट्रोल पंपों को बंद किए जाने सम्बन्धी कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है। उन्होंने ऐसी झूठी खबरें और अफ़वाहें फैलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
ए.डी.जी.पी. राय ने बताया कि इस अनाधिकृत पोस्ट को हटाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘साईबर क्राइम सैल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर इस पोस्ट को वायरल करने वाले व्यक्तियों का पता लगाने के लिए काम कर रहा है और उनके विरुद्ध बनती कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।’’
किसान आंदोलन में आखिर क्यों हुआ कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू पर हमला, देखें Live
https://youtu.be/ot7WcBYgWtA







