डेली संवाद, जालंधर
गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। उन्हें डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की मौजूदगी में समारोह की मुख्य अथिति अरुणा चौधरी ने सम्मानित किया। विभिन्न शख्सियतों के अलावा, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई सेवकों सहित करीब डेढ़ सौ लोगों को पुरस्कृत किया गया।
कोविड के दौरान किया बेहतर काम, हुए सम्मानित
जालंधर नगर निगम के अधिकारी और मेयर जगदीश राजा के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया को कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एचएस वालिया जैसे अफसर वैश्विक महामारी कोविड के दौरान ईमानदारी के साथ काम करते रहे। उन्होंने कहा कि वालिया कोरोना पाजीटिव होने पर बिल्कुल नहीं घबराए और सिविल अस्पताल में भंगड़ा डालकर पंजाब ही नहीं, देश के कोरोना पाजीटिव लोगों के लिए एक मिसाल पेश की।
नौकरी के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित हुए निगम अधिकारी एचएस वालिया ने इसका श्रेय अपने परिवार और खासकर मेयर जगदीश राजा और निगम कमिश्नर करुणेश शर्मा को दिया। वालिया ने जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, अपने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य विभाग में ये हुए सम्मानित
जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पूर्व सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. परमिंदर कौर डा. तरसेम लाल और डा. सतिंदर कौर को कोविड-19 के मरीजों को बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवाने पर सम्मानित किया गया। उनके अलावा कई और कोरोना वारियर्स को भी पुरस्कृत किया गया है।
डा प्रभजोत कौर, प्रकाश गिल, सरबजीत लाल, अमनप्रीत, डामहेश प्रभाकर, डा. कुलदीप राय, अमित अग्रवाल, अवतार चंद, शिव कुमार, डा. ज्योति प्रकाश, डा. अविनाश मंगोत्र, कुलदीप वर्मा, रमन कुमार, बलजीत कौर, डा. बलजिंदर सिंह, हरदेव सिंह, अमित कुमार, जतिंदर कौर, डा. विनीत कुमार, अमरजीत कौर, बलविंदर सिंह, डा. भूपिंदर कौर, डा सुनील कुमार, गगनदीप, मनदीप सिंह, डा. रिचर्ड ओहरी, डा. राजदीप सिंह, संदीप सिंह, डा. रीमा, डा प्रीतिंदर सिंह, डा. ऋतु, सुखजीत कौर, जसवीर कौर, डा. अलका, मनप्रीत कौर, डा. ज्योति शर्मा, डा. अतिंदरपाल कौर, डा. चेतना, डा. कीर्ति, दीपक कुमार, डा. हरनीत भाटिया, डा. अंशुमन।
पुलिस और विजिलेंस में ये हुए सम्मानित
कमिश्नरेट पुलिस में दविंदर पाल, बलजिंदर, सुखदेव (सभी एसआइ), विनय कुमार, रंजीत पाल, प्रीतम सिंह (एएसआइ) हेड कांस्टेबल मलकीत सिंह व कमलजीत सिंह। वहीं, विजिलेंस विभाग में इंस्पेक्टर राजविंदर कौर, एएसआइ जोगिंदर सिंह, जूनियर सहायक सुरेंद्र व मनदीप भारती व सिपाही तीरथ, कुलदीप सिंह सम्मानित किए गए।
डीसी आफिस के तहसीलदार प्रदीप कुमार, सीनियर सहायक कमलजीत कल्याणा, सेवादार कुलदीप सिंह व जगदीश राम, जल सप्लाई विभाग के शाहकोट से खुश मनप्रीत सिंह, सिविल डिफेंस से प्रितपाल सिंह, रेवेन्यू विभाग से वरिंदर सिंह पटवारी, प्रभु दयाल, सेवादार सुनीता, लखविंदरपाल सिंह गिल तहसीलदार, जीनत खेड़ा, कुलदीप कौर, दविंदर सिंह को सम्मानित किया गया। जबकि एनसीसी से सोनिया महेंद्रू और एसएसपी आफिस से मंजीत सिंह, सतपाल सिंह,गुलजार मोहम्मद (सभी एएसआइ) सिपाही अमनदीप सिंह को सम्मानित किया गया।







