दिल्ली हिंसा: कइयों पर राजद्रोह का केस दर्ज; किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर पुलिस लगातार दूसरे दिन एक्शन में है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए। यानी वे बिना इजाजत विदेश नहीं जा सकेंगे, उनके पासपोर्ट जब्त किए जाएंगे। वहीं, एक घंटे बाद खबर आई कि लाल किले में हिंसा करने वालों पर पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया है।

हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि लुकआउट नोटिस किन-किन नेताओं के खिलाफ जारी हुए हैं और राजद्रोह के केस में किस-किस के नाम हैं। लेकिन, लुकआउट नोटिस के मामले में सूत्रों का कहना है कि जिन 37 नेताओं के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को FIR दर्ज की थी, उनमें से 20 के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं।

किसानों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान 2 महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन पहली बार उन्हें खुद विरोध की स्थिति सामना करना पड़ा है। गुरुवार दोपहर कुछ लोग सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे और इलाका खाली करने की मांग के साथ नारेबाजी करने लगे। वे तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा था कि तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे। ये लोग लाल किले की घटना को लेकर नाराजगी जता रहे थे।

20 किसान नेताओं से पुलिस ने 3 दिन में जवाब मांगा

पुलिस ने 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, 3 दिन में इसका जवाब दें। जिन नेताओं को नोटिस दिए गए हैं उनमें से 6 के नाम अभी तक सामने आए हैं। ये नेता हैं राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, दर्शन पाल, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर सिंह राजेवाल और जगतार सिंह बाजवा। पुलिस ने जो नोटिस दिया है उसमें यह भी कहा है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले में तोड़फोड़ करना एक देश विरोधी हरकत है।

Deep Sidhu की धमकी, कहा- ‘मैंने अगर तुम्हारी परतें खोली, तो भागने का रास्ता नहीं मिलेगा’, देखें VIDEO

https://youtu.be/-4yMhNVDEqw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *