कोरोना संकट के बीच टीवी इंडस्टी को लगा बड़ा झटका, ‘द कपिल शर्मा शो’ समेत ये 5 टीवी शोज होंगे बंद

Daily Samvad
3 Min Read

thr kapil sharma show

मुंबई। नए साल कई  टीवी शो बंद हो जाने जा रहे हैं। इसमें बहुत से टीवी शो जहां अपनी कहानी पूरी करने के बाद दर्शकों से अलविदा लेते हैं तो वहीं कुछ टीवी शो ऐसे भी होते हैं जिन्हें अचानक से बंद कर दिया जाता है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ टीवी शो को बारे में जिन्हें अचानक बंद करने का फैसला ले लिया गया और अब हम उन्हें नहीं देख पाएंगे।

‘द कपिल शर्मा शो’

मीडिया की खबरों के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ फरवरी में ऑफ-एयर हो जाएगा. शो से जुड़े एक सूत्र का यह भी कहना है कि शो को रीवैम्प यानी उसका पुननिर्माण करने की भी कोई योजना नहीं है। दर्शकों के बेहद पसंदीदा इस शो पर कोरोना महामारी की गहरी मार पड़ी. लाइव ऑडियंस इस शो का एक अहम हिस्सा थी जिसे कोरोना महामारी के कारण हटाना पड़ा. कोरोना महामारी की वजह से फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं इसलिए बॉलिवुड स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आ रहे. इन सब कारणों से शो कुंछ समय के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. कुछ महीनों ‘द कपिल शर्मा शो’ बापसी कर सकता है।

अलादीन-नाम तो सुना होगा

यह शो भी जल्द ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि अभी तक शो के ऑफ-एयर होने की तारीख तय नहीं है. कहा जा रहा है कि यह 5 फरवरी को बंद हो सकता है।

‘नागिन 5’

इस लिस्ट में अगला नाम है ‘नागिन 5′ का जो कि अगस्त 2020 में लॉन्च हुआ था. एकता कपूर का यह शो 5 फरवरी को बंद हो रहा है. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम को अंतिम एपिसोड जनवरी के आखिर में शूट किया जाएगा.’ बताया जा रहा है कि ‘नागिन 5’ की जगह एकता कपूर का ही नया शो आएगा।

Deep Sidhu की धमकी, कहा- ‘तुम्हारी परतें खोली, तो भागने का रास्ता नहीं मिलेगा’, देखें VIDEO

https://youtu.be/-4yMhNVDEqw

गुप्ता ब्रदर्स

‘गुप्ता ब्रदर्स’ 5 अक्टूबर 2020 को लॉन्च हुआ था लेकिन तीन महीने के बाद ही यह बंद होने वाला है. कहा जा रहा है कि शो बंद करने का फैसला प्रॉड्यूसर्स ने अचानक ले लिया जिससे कास्ट और क्रू बहुत निराश है। इसके साथ ही लाकडाउन वाली लव स्टोरी वाला टीवी शो लॉकडाउन में ही शुरू हुआ था. शो का आखिरी एपिसोड 23 जनवरी को टेलिकास्ट किया गया था।

‘एक्सक्यूज मी मैडम’ 10 दिसंबर 2020 को हुआ बंद

इससे पहले ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ 10 दिसंबर 2020 को बंद कर दिया गया. इस कॉमिडी शो को दर्शक खूब पसंद कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद दोबारा जब शो की शूटिंग शुरू हुई, तो इसे बंद करने का ऐलान कर दिया गया।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *