नई दिल्ली। दिल्ली में इस्रायली दूतावास के पास शुक्रवार की शाम एक बम विस्फोट हुआ। धमाके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास खड़ी चार-पांच गाड़ियों के कांच विस्फोट की वजह से टूट गए हैं। घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) पहुंच गए हैं। विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया है।
We received a call at around 5:45 pm regarding blast after which we reached the spot. No injuries have been reported in the incident: Fire Officer Prem Lal pic.twitter.com/wST685x0jC
— ANI (@ANI) January 29, 2021
सीसीटीवी फुटेज की प्रारंभिक विवेचना से पता चला है कि विस्फोट वाले स्थान पर एक कार चालक ने पैकेट में रखकर बम को फेंका था। कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान का पता लगाया जा रहा है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने घटना की जानकारी मिलते ही इस्रायली राजदूत से बात की और लगातार उनके संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि दूतावास के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास और कोई बम नहीं मिला है।
किसान आंदोलन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अब तक का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू
https://www.youtube.com/watch?v=4Cqr3lcKx5E&t=11s
मुंबई स्थित इस्रायली दूतावास की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया
दूसरी ओर मुंबई स्थित इस्रायली दूतावास की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है। मुंबई पुलिस तथा विशेष सुरक्षा बल के जवानों को दूतावास की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है। बता दें कि यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब राजधानी के विजय चौक पर गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के लिए बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया गया। जिस समय दूतावास के पास धमाका हुआ उस समय बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी। इस आयोजन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।
Pilibhit Tiger Reserve। खतनाक वन्य जीवों वाले घने जंगल में रात 12 बजे इंटरव्यू
https://www.youtube.com/watch?v=f4D_ju6DCeg&t=21s







