डेली संवाद, नई दिल्ली
राजधानी की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन की हलचल के बीच बड़ी खबर आई है. सामने आया है कि राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका हो गया है. बताया जा रहा है कि धमाका तेज था और इसके कारण गाड़ियों के शीशे टूटने की बात कही जा रही है।
दिल्ली में इस्राइल दूतावास के बार शुक्रवार को धमाका हुआ है। धमाके के कारण आस पास के इलाके में खड़ी गाड़ियों के शीशे टूटे गए हैं। मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंच गई है। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ है. ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है।
धमाका दूतावास के पास एक बंगले में हुआ
पुलिस का कहना है कि धमाके के बारे में किए गए फोन कॉल में इजराइल मेंशन नहीं है. वहीं धमाका दूतावास के पास एक बंगले में हुआ है. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि धमाके की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं। पुलिस का कहना है कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जानकारी यह भी है कि मौके पर खुफिया विभाग के अधिकारी, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौजूद हैं।