डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर में अभी-अभी गोलीमार कर बड़ी लूट हुई है। बताया जा रहा है कि लुटेरे शहर के पाश इलाके जेपी नगर में गोली चलाई और एक कारोबारी से लाखों रुपए से भरा बैग छीन ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जे.पी नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब 3 बाइक सवार लुटेरोें ने बैग लूट कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खोल बरामद कर लिया है। कहा जा रहा है कि लुटेरों ने कारोबारी पर फायर भी किया।
पुलिस के मुताबिक गगन अरोड़ा पुत्र सुंदर लाल अरोड़ा निवासी जे.पी नगर से लूट की वारदात हुई है। वहीं गगन अरोड़ा ने बताया कि उनका गुलाब देवी रोड पर टाइल्स का कारोबार है। वह जैसे ही जे.पी नगर पहुंचे, वहां घात लगाए बैठे 3 बाइक सवार लुटेरों ने गोली चला कर बैग छीन लिया। बैग में 1 लाख रुपए के करीब नकदी थी।
अर्धनग्न हालत में लड़कियों के साथ पकडे़ गए जालंधर के चार बुकीज, देखें Video
https://youtu.be/TAsqqU1D_7A