नई दिल्ली। भारत में जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) में अब पूरी दुनिया की नजर में आ गया है। कृषि कानून के विरोध में धरना दे रहे किसानों को अब 60 दिन से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि, इसी बीच अब किसानों को पूरी दुनिया से समर्थन मिल रहा है।
अब हाल ही में अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने अपने ट्विटर हैंडल से किसानों के समर्थन में ट्वीट किया। रिहाना (Rihanna Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम किसानों की बात क्यों नहीं कर रहे। #FarmersProtest.” रिहाना के ट्वीट पर लगातार बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं।
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई शुरू
अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के किसान आंदोलन (Farmer’s Protest) को लेकर किए गए ट्वीट ने इस मसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया है। रिहाना के ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोअर्स हैं तो वहीं ग्रेटा के 46 लाख फॉलोअर्स हैं। वैसे भी दोनों हस्तियां दुनिया भर में अच्छी खासी पहचान रखती हैं।
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
https://t.co/tqvR0oHgo0
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
उनके किसान आंदोलन को लेकर किए ट्वीट पर भारतीय हस्तियों के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने भी ट्वीट किया है। यही नहीं, वीर दास ने अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी की आईटी सेल पर निशाना भी साधा है।
Dear Greta and Rihanna.
Please refrain from tweeting about Indian issues. Its a logistical nightmare. The system is focussed on targetting domestic outspoken women. Can't keep diverting resources internationally.
Thanks.
— Vir Das (@thevirdas) February 3, 2021
बॉलीवुड एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने रिहाना (Rihanna) और ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, ‘प्रिय ग्रेटा और रिहाना। कृपया भारतीय मुद्दों के बारे में ट्वीट करने से बचें. यह एक लॉजिस्टिकल दुःस्वप्न है. सिस्टम को घरेलू मुखर महिलाओं को निशाना बनाने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. संसाधनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं लगाया जा सकता। धन्यवाद।’
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1356640083546406913
कंगना ने दिया करारा जवाब
कंगना रनौत ने रिहाना (Rihanna) के इस ट्वीट का जवाब दिया. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोई भी इनके बारे में बात इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि ये किसान नहीं है.ये आतंकवादी हैं, जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और चाइनीस जैसी कॉलोनी बना सके।”
पंजाब में हिंसक झड़प, 3 को लगी गोली, सुखबीर बादल की गाड़ी तोड़ी, देखें Live
https://youtu.be/Cp1GRGvu0zM