मुंबई। अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को क्राइम ब्रांच ने एडल्ट वीडियो मामले में गिरफ्तार किया है। गहना पर एक वेबसाइट के लिए एडल्ट वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने का आरोप है। अब इस मामले में उनकी टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया है। गहना की टीम ने अभिनेत्री के पोर्न रैकेट में शामिल होने से इनकार किया है।
गहना की टीम ने बयान में कहा कि ‘उन्हें (गहना) एक साल में चार बार दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें अस्थमा की बीमारी है और उनका स्वास्थ्य काफी नाजुक है। मुंबई पुलिस को मानवीय आधार पर उनके साथ पेश आना चाहिए। वह अपराधी नहीं है। उन्होंने कोई पोर्नोग्राफी का काम नहीं किया है। राज्य को किसी कलाकार या निर्देशक के रचनात्मक और कलात्मक अभिव्यक्ति पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।‘
पोर्न रैकेट में बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं
‘वह दूसरों द्वारा चलाए जा रहे इस कथित पोर्न रैकेट में बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं। नवंबर 2019 में वह एक हफ्ते तक वेंटिलेटर पर थीं और मौत को मात देकर बाल-बाल बची हैं। उनका शुगर लेवल 500 से ऊपर है। जब उनकी गिरफ्तारी हुई उनका शुगर लेवल 600 था। उनके निजी डॉक्टर ने बताया कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है।‘
‘गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी पूरी तरह से निर्दोष हैं। वह किसी भी तरह के पोर्न रैकेट में शामिल नहीं हैं। अपनी कंपनी जीवी स्टूडियोज की निर्माता और निर्देशक के रूप में उन्होंने केवल ऐसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है जो कानूनी तौर पर मान्य हैं। कुछ लोगों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और उन्हें फंसाया जा रहा है।‘
वेब सीरीज ‘गंदी बात’ फेम गहना वशिष्ठ
गहना की टीम ने आगे कहा कि ‘हमें न्यायपालिका और भारतीय कानूनी प्रणाली पर पूरा भरोसा है। दुर्भाग्य से मुंबई पुलिस ने गहना की इरॉटिका (Erotica) फिल्म मेकिंग काम को हार्ड पोर्न के साथ मिला दिया है। कानूनी तौर पर दोनों में फर्क है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट से गहना को न्याय मिलेगा।‘
बता दें कि वेब सीरीज ‘गंदी बात’ फेम गहना वशिष्ठ को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो शूट करने और अपलोड करने में कथित भूमिका होने के चलते गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य मॉडल, साइड अभिनेत्रियों और कुछ प्रोडक्शन हाउस की भागीदारी की भी निगरानी कर रही है। जिन पर गिरोह द्वारा शूट की गई एडल्ट फिल्मों को मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर संपादित करके अपलोड करने का आरोप है।
उत्तराखंड में ग्लेशियर फटा, भारी तबाही की आशंका, देखें Live
https://youtu.be/259kRUOPj2A