जालंधर के ट्रैवल एजैंट ने 300 लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, दफ्तर में ताला देख भड़के लोग, हंगामा

Daily Samvad
1 Min Read

atoz

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब का जालंधर ठगी का बड़ा अड्डा बन गया है। जालंधर में आज भी एक ट्रैवल एजैंट के दफ्तर में ठगी को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है। यह हंगामा पीपीआर मार्केट में स्थित A2Z डिस्टीनेशन साल्यूशन के दफ्तर के बाहर हुआ है। आरोप है कि ट्रैवल एजैंट ने 300 से ज्यादा लोगों को ठगा है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर के पीपीआर मार्किट में A2Z destination solutions के बाहर 100 से ज्यादा लोगों ने हंगामा किया। आरोप है कि इसके ट्रैवल एजेंट ने वीजा लगवाने के नाम पर उनसे ठगी की है। इस ट्रैवल एजैंट ने पंजाब के अलग-अलग शहरों के लोगों को ठगा है।

दफ्तर के बाहर हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने आकर लोगों को शांत किया व मामला दर्ज करने का भरोसा दिया। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी द्वारा उन्हें सिंगापुर, सिरी अन्य देशों में भेजने के नाम पर लाखों रुपए लिए हैं, लेकिन आज जब वह अपनी टिकट लेने आए तो कंपनी के दफ्तर पर ताला लगा हुआ था।

उत्तराखंड में ग्लेशियर फटा, भारी तबाही की आशंका, देखें Live

https://youtu.be/259kRUOPj2A













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *