डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के नकोदर से बड़ी खबर है। यहां तलाकशुदा एक महिला ने अपने ही वकील के साथ आपित्तजनक वीडियो बनाकर 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब महिला और ज्यादा पैसे की डिमांड की, तो वकील ने पुलिस थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में उक्त युवती और उसके पुरुष दोस्त जसप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक नकोदर में रहने वाले एक वकील ने एक व्यक्ति का तलाक पकड़ा लेकिन वो केस उसे भारी पड़ गया। उस व्यक्ति की पत्नी ने पति का केस लड़ रहे वकील को ही हनीट्रैप में फंसा कर आठ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस को दी शिकायत में वकील ने बताया कि उसने एक व्यक्ति का तलाक का केस हाथ में लिया था। उसकी पत्नी ने उसे संपर्क किया और अपने घर पर बुलाया। वहां पर उसने उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाई और अपने साथी के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
वकील ने बताया कि आठ लाख रुपये उसने दोनों को दे दिए ताकि वीडियो बाहर ना आ सके। लेकिन फिर भी महिला पैसे मांगती रही। थाना नकोदर के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वकील को ब्लैकमेल करने के मामले में महिला और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जसप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि महिला की तलाश की जा रही है।
उत्तराखंड में ग्लेशियर फटा, भारी तबाही की आशंका, देखें Live
https://youtu.be/259kRUOPj2A







