इनोसैंट हाट्र्स में ‘डेवलेपमेंट ऑफ आरटीफिशल इटैलीजैंस’ पर आनलाइन डिबेट प्रतियोगिता

Daily Samvad
2 Min Read

innocent

डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘डिवैल्पमैंट ऑफ आरटीफिशल इटैलीजैंस’। बच्चों ने बताया कि प्रत्येक सिक्के के दो पहलू होते हैं, यह हम पर निर्भर करता है कि हम इस तकनीकी शिक्षा को मानवता के लिए कैसे सहायक मानते हैं।

ग्रीन मॉडल टाऊन में निर्णायकगण की भूमिका मैडम अम्बिका पसरीजा तथा लोहारां व रॉयल वल्र्ड स्कूल में निर्णायकगणों की भूमिका प्रिया पाहूजा तथा अंजू गौतम ने निभाई। आनलाइन चलने वाली इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में तीनों स्कूलों से 11वीं कक्षा के लगभग 37 बच्चों ने भाग लिया तथा पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे। ग्रीन मॉडल टाऊन से वंशिका तलवार ने प्रथम, प्राची बजाज, वंशिका कोचर ने दूसरा स्थान, पारसमनी व कनन पाठक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लोहारां स्कूल से दिलप्रीत कौर ने प्रथम, तनिष्का आर्या ने दूसरा जबकि जन्नत खोसला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रॉयल वल्र्ड स्कूल में साक्षी तथा नंदनी मल्होत्रा ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की मैनेजमैंट ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे इस प्रकार के प्रतियोगिता में भाग अवश्य लें ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके।

MLA ने बीच रास्ते रुकवाई गाड़ी, पकड़ी पतंग की डोर, देखें Video

https://youtu.be/XSgAtvx-x_U















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *