बंगाल में बवाल : हावड़ा और सिलिगुड़ी में रेल और सड़क जाम, जगह-जगह जलाए टायर

Daily Samvad
2 Min Read

west bengal

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में लेफ्ट फ्रंट के छात्रों और युवाओं ने कोलकाता के नबन्ना की ओर रोजगार की मांग करते हुए मार्च निकाला। लेफ्ट का आरोप है कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं की पिटाई की और उनपर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

इसके विरोध में शुक्रवार को वामदलों और कांग्रेस पार्टी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। बंद के दौरान वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर सड़कों और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन बिमन बोस ने बताया कि यह बंद सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम को छह बजे तक रहेगा।

सिलिगुड़ी में वाम दलों और कांग्रेस ने सड़क जाम कर दी। इसके अलावा रेल बंद है और तीन स्थानों पर टायर जलाए गए हैं। सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल में गुरुवार को टीएमसी सरकार पर निशाना साधा और वामपंथी कार्यकर्ताओं के साथ एक मजबूत रणनीति बनाई, जो नौकरियों की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘बंगाल के युवा दृढ़ संकल्पित हैं। ये रणनीति उन्हें पीछे नहीं धकेल सकती। प्रतिरोध और तेज होगा।’ पुलिस ने कल वाम कार्यकर्ताओं पर उस समय लाठीचार्ज किया जब वे बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

MLA ने PM मोदी को ललकारा, देखें Video

https://youtu.be/3py-N6_k0cQ













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *