पंजाब में BJP की करारी हार, कांग्रेस ने 7 में से जीती 6 नगर निगम, पढ़ें पूरा रिजल्ट

Daily Samvad
3 Min Read

punjab election

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब की 109 नगर निकाय-नगर पंचायत और सात नगर निगम के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है। निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सात में से छह नगर निगम जीत ली हैं, जबकि एक में आगे बनी हुई है। मोगा, होशियारपुर, अबोहर, बठिंडा, पठानकोट और कपूरथला नगर निगम जीत ली है। और बटाला नगर निगम में कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है। नगर निकाय चुनाव के जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उसे भाजपा के लिए बड़ा झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

वहीं, मजिठिया नगर निकाय की 13 में से 10 सीटें शिरोमणी अकाली दल ने जीत ली है. इसके लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था. केंद्र के तीन कृषि कानूनों को लेकर राज्य में किसानों के प्रदर्शन के बीच हुए चुनाव में 71.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

कई बूथों पर दोबारा से चुनाव करवाया गया

मंगलवार को कई बूथों पर दोबारा से चुनाव करवाया गया, इनके नतीजे भी आज ही जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही मोहाली नगर निगम के बूथ नंबर 32 और 33 पर आज 8 से 4 बजे तक दोबारा से चुनाव होंगे. इनकी मतगणना गुरुवार को की जाएगी।

इस बार 9,222 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में सबसे ज्यादा 2,831 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जबकि पार्टी के तौर पर देखें तो कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 2,037 उम्मीदवार खड़े किए हैं. कांग्रेस के मुक्तसर के उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध का सामना कर रही, भाजपा ने केवल 1,003 उम्मीदवार ही खड़े किए हैं. इस बार पार्टी अपने सहयोगी दल शिरोमणी अकाली दल के बिना चुनाव लड़ रही है. शिरोमणी अकाली दल अपने 1,569 उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रही हैं।

माइक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएं

2,215 वार्ड्स में से 1,480 वार्ड जनरल और 610 वार्ड अनुसूचित जाति और 125 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिया था कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील वार्डों में गणना के लिए माइक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *