अकाली दल ने व्यापार एवं उद्योग विंग का किया विस्तार, पंजाब के इन इंडस्ट्रियलिस्ट्स को मिली अहम जिम्मेदारी, पढ़ें

Daily Samvad
1 Min Read

sukhbir badal

डेली संवाद, लुधियाना
शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल के निर्देशानुसार एनके शर्मा ने शिरोमणि अकाली दल के व्यापार और उद्योग विंग का विस्तार किया है।

हरपाल सिंह भांबर, हरप्रीत सिंह डांग और दलीप सिंह खुराना को शिरोमणि अकाली दल व्यापार और उद्योग विंग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 

अकाली दल के नेता गुरमीत सिंह कुलार ने बताया कि इसके अलावा कंवलजीत सिंह बहल और इंद्रजीत सिंह विरदी को शिरोमणि अकाली दल के व्यापार और उद्योग विंग का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे अकाली दल और अधिक मजबूत होगी और इंडस्ट्री विंग बेहतर काम कर सकेगी।

इस अवसर पर भांबर, डांग, खुराना, बहल और विरदी ने गुरमीत सिंह कुलार इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल हलका आतम नगर, एनके शर्मा अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल व्यापार और उद्योग और सुखबीर सिंह बादल अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी मिली है, उसे मजबूती के साथ निभाएंगे।

‘अबकी बार दीदी सरकार जावे’, देखें VIDEO

https://youtu.be/8YWKO3haL10













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *